जाकिर नाईक को खुली चुनौती। जानिए किस व्यक्ति ने दी चुनौती।

0
150

​इस्लाम धर्म का महिमामंडन करने वाले अर्थ का अनर्थ करने वाले कुतर्की जाकिर नाईक को अन्तराष्ट्रीय कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासंघ के परमपूज्य ब्रह्मर्षि तुरूपति स्वामी की सनातन धर्म और इस्लाम के ऊपर चर्चा करने की खुली चुनौती दी है। श्री स्वामी जी ने कहा है कि जाकिर नाईक किसी भी स्थान, किसी भी समय और किसी भी देश में सनातन और इस्लाम और चर्चा करने की दी है। 

सनातन पिछले 5000 सालों से अपनी पहचान बनाये हुए है जिसको नीचा दिखाने का प्रयास जाकिर नाईक सदैव करते रहे है। 

 स्वामी जी ने कहा है कि अगर जाकिर नाईक मुझे चर्चा मे पराजित कर देते है तो मै इस्लाम धर्म स्वीकार कर लुगा । और अगर जाकिर नाईक पराजित हो जाते है तो जाकिर नाईक अपने सभी समर्थको के साथ हिन्दू धर्म स्वीकार कर ले ।

स्वामी जी के अनुसार जाकिर नाईक को मुस्लिम लोग भी नही मानते है जाकिर नाईक ने बहुत से लोगो को मार्ग से भटकाकर अपना समर्थक बना रखा है ।

परंतु यह निश्चित ही है कि जाकिर नाईक किसी भी तरह से इस चुनौती को स्वीकार नहीं करेंगे।

सभी पाठकों से निवेदन है कि इस चुनौती को जन जन तक पहुंचाएं जिससे संपूर्ण सनातनी एवं जाकिर तक यह चुनौती पहुंचे।

      परमपूज्य ब्रह्मर्षि तुरूपति स्वामी

(Prof Dr. RS Tripathi)

Comments

comments

share it...