भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने क्रिकेट पर किया विरोध पाकिस्तान से। जाने पूरी खबर…

0
179

​नई दिल्ली: कश्मीर में हुए उरी अटैक के बाद एक बार फिर से पाकिस्तान के साथ क्रिकेट को लेकर किसी भी तरह की चर्चा का विरोध तेज़ हो गया है. इस पर बीते दिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी पाकिस्तान के साथ टीम इंडिया के मैच खेलने का विरोध किया है.

पूर्व कप्तान ने एक टीवी शो में डिबेट के दौरान कहा कि ‘आतंकवाद एक गंभीर मुद्दा है और जब बॉर्डर पर लोग मर रहे हों तो आप पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेल सकते.’ सौरव गांगुली ने उरी हमले के बाद पहली बार इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी है.

इससे पहले बीते दिन ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने ये साफ कर दिया था कि ‘इन हालात में पाकिस्तान के साथ मैच के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता.’

अनुराग ठाकुर ने कहा था कि ‘इस बारे में सोचना भी सही नहीं है.’ बीसीसीआई ने कहा कि ‘भारत किसी भी समय पाकिस्तान को तबाह कर सकता है लेकिन उसे विश्वस्तर पर अलग थलग करना अधिक महत्वपूर्ण है.

उन्होंने इसके साथ ही जोड़ा कि पाकिस्तान के खिलाफ इस साल सीरीज का कोई कार्यक्रम नहीं है.

Comments

comments

share it...