लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षक की कोरोना से मौत

0
156

लखनऊ विश्वविद्यालय के अप्लाइड इकोनॉमिक्स के वरिष्ठ शिक्षक प्रो. वीरेंद्र गोस्वामी का कोरोना संक्रमण के कारण शुक्रवार देर रात निधन हो गया।
लखनऊ विवि शिक्षक संघ, लखनऊ विवि सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों समेत सभी शिक्षकों ने उनके निधन पर शोक जताया।
प्रो. गोस्वामी लविवि में 20 साल से अधिक समय से शिक्षक थे और भाजपा से भी उनका जुड़ाव था। अपने सरल स्वभाव और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के कारण वे सबके प्रिय थे।
विद्यार्थियों के बीच भी वो सरल स्वभाव के कारण काफी पसंद किए जाते थे। कुछ दिन पहले कोरोना की चपेट में आने के बाद उनको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण देर रात उनका निधन हो गया।
मालूम हो कि लखनऊ विश्वविद्यालय के इस विभाग के तीन शिक्षक समेत आधा दर्जन शिक्षक, अधिकारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। साथ ही विश्वविद्यालय के कई कर्मचारी भी संक्रमित हो चुके हैं।
वहीं, ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय में शनिवार को एक लेखाकार के कोरोना पॉजटिव मिलने पर हड़कंप मच गया। इस दौरान काउंटर पर खड़े आवेदक दूर हो गए।
आरटीओ ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना देकर एंबुलेंस बुलाई और उन्हें रवाना किया। इसके अलावा परिसर की दोनों बिल्डिंग को सैनिटाइज करवाया गया।
इस दौरान दो घंटे तक आरटीओ कार्यालय में कामकाज ठप रहा। वहीं, डीएल और वाहन संबंधी काम कराने पहुंच आवेदक काउंटर खुलने के इंतजार में इधर से उधर भटकते रहे।
अलीगंज में भी तेजी से फैल रहा कोरोना
गोमतीनगर और इंदिरानगर नगर के बाद अलीगंज में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है। डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी त्रिपाठी ने बताया कि बीते कुछ दिनों में अलीगंज में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। अलीगंज की स्थिति गोमतीनगर व इंदिरानगर जैसी न हो, इसे देखते हुए अलीगंज में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की टीमें 13 से बढ़ाकर 20 कर दी गई हैं, ताकि अधिक से अधिक जांचें की जा सकें। उन्होंने बताया कि 28 सितंबर को 26 मरीज, 29 को 32 और 30 सितंबर को 27 मरीज मिले थे। शनिवार को भी अलीगंज में 22 मरीज कोरोना संक्रमित मिले।

Comments

comments

share it...