ई-टिकट का सॉफ्टवेयर को बेचने वाला सरगना गिरफ्तार

0
89

लखनऊ। रेलवे सुरक्षा बल की लखनऊ टीम ने रेलवे रिजर्वेशन ई-टिकट के सॉफ्टवेयर रेड मिर्ची को ऑनलाइन बेचने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के डवलपर हामिद अशरफ को बंगलूरू एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। उस पर बस्ती पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। हामिद दुबई से बंगलूरू आया था, तभी उसे दबोच लिया गया। उसे मंगलवार को ट्रांजिट रिमांड पर बंगलूरू से लाकर रेलवे मजिस्ट्रेट गोंडा के समक्ष पेश किया गया।

पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि, गत आठ दिसंबर 2019 को ई-टिकट का रेड मिर्ची सॉफ्टवेयर बेचने वाले गिरोह के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल गोंडा ने बस्ती में मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचना में पाया गया कि उस गैंग का सरगना हामिद अशरफ निवासी रमवापुर कला थाना कप्तानगंज बस्ती है। हामिद ने ई-टिकट सॉफ्टवेयर को ऑनलाइन पूरे भारत मे बेचकर अर्जित धनराशि से पिता, मामा व अन्य रिश्तेदारों के नाम से सम्पत्तियां खरीदी थीं। फर्जी पोर्टल अकाउंट खोलने के लिए कूटरचित दस्तावेज और मोबाइल के सिम वगैरह हामिद के साथी व परिवारीजन उपलब्ध कराते थे।

Comments

comments

share it...