उरी में शहीद हुए सैनिकों को दी गई अनूठी श्रद्धांजलि ! देखिये

0
193

शहीदों की मज़ार पर लगेंगे हर वर्ष मेले,

वतन पर मिटने वालों का बाकी निशां होगा |

DSC_0280DSC_0291DSC_0282DSC_0286DSC_0283DSC_0301

DSC_0303DSC_0310

दिनांक 20 सितम्बर 2016 को सेक्टर 14, इंदिरा नगर, लखनऊ के तिकोना पार्क में वृक्षारोपण का कार्यक्रम का ‘पराशर सेवा संस्थान’ द्वारा  आयोजन किया गया | वक़्त था लोगों को ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित करना और उरी में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करना | इस अवसर पर संस्था के निदेशक श्री पंकज पाण्डेय, प्रभारी रूद्र प्रताप सिंह, अभिषेक मिश्र मौजूद थे |

गत 20 सितम्बर 2016 को सेक्टर 14 के तिकोना पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन पराशर सेवा संस्थान द्वारा किया गया | इसका मुख्य उद्देश्य था लोगों को पर्यावरण के प्रति सजग रखना और साथ ही पाकिस्तान द्वारा उरी आतंकी हमले में शहीद हुए भारत के वीर जवान को श्रद्धांजलि देना | इस अनूठे प्रयास की पहल की सेक्टर 14 तिकोना पार्क के निवासियों ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई श्री आशीष तिवारी जी ने साथ में रहे श्री एवं श्रीमती आर डी राम, श्री एवं श्रीमती राम मिलन प्रजापति, राकेश, राजेश, सुमन, राजू, अश्वनी, श्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव व अन्य | पूरा देश इस हमले से क्षुब्ध है और देशवासियों में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश भी है | जहाँ जगह- जगह पाकिस्तान का विरोध कैंडल मार्च व नारेबाजी करके किया जा रह है, वहीँ सेक्टर 14 इंदिरा नगर के तिकोना पार्क में यहाँ के निवासियों ने विरोध करने का एक अनूठा तरीका निकाला है | वहां के लोगों ने इस संस्थान के साथ मिलकर पार्क में जगह- जगह वृक्ष लगाकर इसका विरोध दर्ज कराया, साथ ही पाकिस्तान को ये सन्देश देने का प्रयास किया है की युद्ध कभी भी कोई लाभ नही देता वो हमेशा भीषण अकाल, दरिद्रता, व नुकसान लाता है |

DSC_0311

Comments

comments

share it...