दून में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात,

0
59

राजधानी देहरादून में रविवार रात से ऐसी बारिश हुई कि बाढ़ जैसे हालात हो गए। यहां कहीं पुश्ता ढह गया तो कहीं कार नाले में बह गई। घरों में पानी घुस गया। रिस्पना नदी का जलस्तर बढ़ गया।

वहीं मौसम विभाग ने आज अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चमोली में हल्की बारिश की संभावना जताई है। देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी, हरिद्वार और टिहरी के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। 

सोमवार की सुबह भी बरसात रुक-रुक कर जारी रही। जिससे शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। देहरादून के बल्लूपुर रोड स्थित मित्रलोक कॉलोनी, कौलागढ़, अंबेडकर मार्ग, ग्राम रजवाड़ी में जलभराव हो गया है।

Comments

comments

share it...