पहलवान गीता फोगट को डीएसपी नियुक्त किया

0
355

अंतरराष्ट्रीय स्तर की महिला पहलवान गीता फोगट को हरियाणा सरकार के मंत्रिमंडल ने मंगलवार को राज्‍य के पुलिस विभाग में पुलिस उपाधीक्षक पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंत्रिमंडल ने गृह विभाग के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है.

राज्य पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, ‘वह स्नातक हैं और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2010 में दिल्ली में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक भी जीता था.’

मंत्रिमंडल ने पर्वतारोही राम लाल को खेल कोटा से अवर निरीक्षक बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी. पहले भी हरियाणा के अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के पेशेवर खिलाड़ियों को हरियाणा पुलिस और राज्य सरकार में नौकरियां दी गई हैं, जिसमें लंदन ओलम्पिक-2012 में कांस्य पदक जीतने वाले विजेंदर सिंह भी शामिल हैं.



Comments

comments

share it...