प्रदेश में कम तेजी से फैल रहा कोरोना का संक्रमण, देश में पॉजिटिविटी रेट 2%, यूपी में 0.2%

0
112

उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण अन्य राज्यों की तुलना में कम तेजी से फैल रहा है। देश में जहां बीते चार सप्ताह में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट दो प्रतिशत बढ़ा है, वहीं यूपी में यह 0.2% बढ़ा है। 27 जून से 18 जुलाई के बीच हुए टेस्ट के आधार पर ये आंकड़े जारी किए गए हैं।

राज्यवार जारी आंकड़ों के अनुसार यूपी का पॉजिटिविटी रेट 3.9% है। यूपी से अधिक पॉजिटिविटी वाले सात राज्य हैं। इनमें महाराष्ट्र (19.9%), तेलंगाना (16.8%), दिल्ली (14.9%), गुजरात ( 9%), तमिलनाडु (8.9%), कर्नाटक (6.4%) तथा आंध्र प्रदेश (4 %) शामिल हैं। पॉजिटिविटी रेट प्रति 100 टेस्ट पर संक्रमित पाए जाने वाले लोगों की संख्या के हिसाब से निकाला जाता है।
स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के अनुसार देश में प्रतिदिन तीन लाख से अधिक लोगों की कोविड जांच हो रही है। जिस हिसाब से जांच की संख्या बढ़ रही है, उसी हिसाब से पॉजिटिविटी भी बढ़ रही है। महाराष्ट्र, तेलंगाना, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु में स्थिति विस्फोटक हो गई है। इस हिसाब से उत्तर प्रदेश काफी बेहतर स्थिति में है। यहां तक कि पड़ोसी राज्य बिहार में भी हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं।

Comments

comments

share it...