फर्जी हो सकते हैं ये ebay आदि के ऑफर- बचिए इनसे

0
130

हाल में ही लखनऊ में एक महिला ने ebay से लैक्मे एब्सोल्यूट का एक प्रोडक्ट ओनलाईन ख़रीदा था  जिसका उसने भुगतान ऑनलाईन माध्यम से ही किया ! यह प्रोडक्ट बाज़ार  में 600 रुपये में उपलब्ध है परन्तु ईबे साईट पर इसे 468 रुपये में ऑफर के तहत बेचा जा रहा है ! प्रोडक्ट की डिलीवरी तो समय से हुई पर वस्तु की स्थिति कुछ और ही इशारा कर रही थी !

wp-1470313398914.png

कई बार ऐसा होता है की जब दुकानदार कोई ख़राब हुई वस्तु को सीधे दुकान से नहीं बेच पाता  तब वह इस प्रकार से ओनलाईन शोपिंग के तरीके से बेचता है ! इसमें ऐसे दुकानदारो का फायदा लोगो की जागरूकता के आभाव में होता है ! उदाहरण के तौर पर कई लोगो तक पहुंचाए गए ऐसे प्रोडक्ट बहुत कम ही वापस आते हैं ! बाकी के या तो झंझट से बचने के लिए अनदेखा कर देते हैं या समयाभाव में उचित कार्यवाही नहीं करते हैं ! ऐसे में कई ख़राब प्रोडक्ट्स बिक जाते हैं !

हम पाठको से आग्रह करते हैं की ऐसे लुभावने ऑफरो से बचें !

 

 

नीचे देखिये और तस्वीर

               wp-1470313398914.png  wp-1470312890159.jpg       wp-1470312884775.jpg            wp-1470312853259.jpg    wp-1470312857333.jpg

Comments

comments

share it...