भारतीय युवक की मौत के बाद सीमावर्ती क्षेत्र में तनाव

0
63

नेपाल सीमा पर भारतीय युवक की गोली लगने से मौत का मामला दो दिन बाद भी नहीं सुलझ सका, जिससे तनाव की स्थिति बनी हुई है। हालांकि दोनों देशों के अफसरों के बीच हुई बैठक में दबाव बनाने के बाद शुक्रवार रात नेपाल पुलिस ने सीमा पर आकर युवक का शव भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया। जिला प्रशासन के अधिकारी शव लेकर गांव पहुंचे और परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया। रात में युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। तनाव के चलते शनिवार को भी सीमा पर आवाजाही सामान्य नहीं हो सकी। तनाव को देखते हुए सीमावर्ती इलाके में एसएसबी और पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है।नेपाल पुलिस की गोली लगने से बृहस्पतिवार को हजारा थाना क्षेत्र के टिल्ला नंबर चार निवासी गोविंदा (22) की मौत हो गई थी। नेपाल पुलिस ने युवक और उसके साथियों पर मादक पदार्थ की तस्करी के लिए सीमा में घुसने का आरोप लगाया था, जबकि परिवार वाले खेत पर काम करने को जाते वक्त कहासुनी होने पर भारतीय सीमा में गोली चलाने की बात कह रहे हैं। यह घटना दो देशों से जुड़ी होने के कारण शासन तक खलबली मच गई थी। तस्करी का मामला बताते हुए नेपाल पुलिस कार्रवाई करने में जुटी थी। वहीं परिवार स्थानीय अधिकारियों से शव को लेकर गुहार लगा रहा था। शुक्रवार को नेपाल के कंचलनपुर जिले के पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी और भारतीय अधिकारियों की सीमावर्ती इलाके में घंटों बैठक चली। इसमें युवक का शव परिजन को सुपुर्द दिए जाने की बात भारतीय अधिकारियों ने रखी। नेपाल के अधिकारियों ने पहले पोस्टमार्टम कराने का हवाला दिया। 

Comments

comments

share it...