स्विस बैंक ने बताया- भारत के कितने हजार करोड़ रुपए जमा हैं उसके पास!

0
79

स्विटजरलैंड के बैंकों में भारतीय नागरिकों की 1.2 अरब स्विस फै्रंक्स (सीएचएफ) जमा राशि (लगभग 8,392 करोड़ रुपये) के साथ भारत 75वें पायदान पर पहुंच गया है। स्विस नेशनल बैंक ने 1997 में जब से इस तरह के आंकड़े जारी करने शुरू किए हैं, तब से यह अब तक का न्यूनतम स्तर है। ताजा आंकड़े इस सप्ताह के प्रारंभ में जारी हुए थे।

भारत 2007 तक स्विस बैंकों में जमा पूंजी के लिहाज से शीर्ष 50 देशों में शामिल था। भारत ब्रिक्स देशों में भी न्यूनतम पायदान पर पहुंच गया है। रूस 17.6 अरब सीएचएफ के साथ 17वें स्थान पर, चीन 7.4 अरब सीएचएफ के साथ 28वें स्थान पर, ब्राजील 4.8 अरब सीएचएफ के साथ 37वें स्थान पर और दक्षिण अफ्रीका 2.2 अरब सीएचएफ के साथ 60वें स्थान पर है।

स्विस बैंक ने बताया- भारत के कितने हजार करोड़ रुपए जमा हैं उसके पास!

स्विस बैंकों ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि उनके पास भारतीयों का कितना हजार करोड़ रुपए जमा है।

मात्र ब्रिटेन और अमेरिका ही ऐसे दो देश हैं, जिनकी जमा पूंजी का प्रतिशत स्विस बैंक में दो-दो अंकों में है। ब्रिटेन की हिस्सेदारी जहां 350 अरब सीएचएफ या स्विस बैंकों में जमा कुल विदेशी धन के 25 प्रतिशत के साथ सर्वाधिक है, वहीं अमेरिका लगभग 196 अरब सीएचएफ या लगभग 14 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है।

Source – http://khabar.ibnlive.com/news/desh/switzerland-swiss-bank-indian-money-in-swiss-bank-495721.html

Comments

comments

share it...