24 घंटे बिजली आपूर्ति करवाई जाए सुनिश्चित

0
249

जम्मू। प्रदेश में लोगों को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इसके लिए चल रहे प्रोजेक्टों पर काम समय पर पूरा किया जाए। यह निर्देश बिजली निगम के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने अधिकारियों को जारी किए हैं। उन्होंने मंगलवार को गर्मी के मौसम में बिजली आपूर्ति सुचारु तरीके से मुहैया करवाने की तैयारियों पर बैठक की। कंसल ने कहा कि गर्मी के मौसम में आपूर्ति करवाने के लिए रोडमैप पर काम किया जाए। 2025 तक हर हाल में प्रोजेक्टों को पूरा करवाया जाए। आने वाले तीन सालों के अंदर लोगों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए आने वाली बाधाओं को दूर किया जाए। बिजली सुधार में ट्रांसफार्मर अपग्रेड करने, ढांचे को मजबूत बनाने जैसे काम होंगे।

बैठक में कर्मचारियों की सुरक्षा पर भी मंथन किया गया। उन्होंने कहा कि बिजली की घटनाओं को कम करने के लिए कर्मचारी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखे। लापरवाही से काम न करे। वहीं, अधिकारी भी सुनिश्चित करे कि कर्मचारी सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रहे हैं या फिर नहीं।

बिजली कारपोरेशन ने बीते वित्तीय साल की तुलना में काफी सुधार किया गया है। कारोना संक्रमण के दौरान भी आने वाली चुनौतियों को हल किया। इस दौरान भी बिजली आपूर्ति सुचारु रूप से रखी गई। आईटी सेल के माध्यम से आने वाली समस्याओं का निदान समय पर किया जाए। लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी पेश नहीं आने चाहिए। प्राजेक्टों के चल रहे कामों की अधिकारी रूटीन में चेकिंग करे और इसकी रिपोर्ट तैयार करे।
कैपेक्स बजट 2021-22 पर भी चर्चा की गई। आगामी वित्तीय साल े लिए भी कामों संबंधित प्रस्ताव पर काम किया जाए। जरूरत के लिए अतिरिक्त ट्रासफार्मर का स्टाक रखा जाए। गर्मी के मौसम में लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।

Comments

comments

share it...