84,600 वर्गफुट में बनेगा राम मंदिर, 50 हजार लोग एक साथ कर सकेंगे पूजा

0
89


श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रस्तावित नए मंदिर का डिजाइन मंगलवार को सोमपुरा बंधुओं की कड़ी मेहनत से तैयार हो गया है। ट्रस्ट ने इस मंदिर का नाम श्रीरामजन्मभूमि मंदिर रखा है, जो सबसे अग्रभाग में सिंह द्वार पर दर्ज होगा। इस मंदिर का आकार अब बढ़कर 84 हजार 6 सौ वर्गफीट हो गया है, जो पहले के प्रस्तावित मंदिर के दूना से भी करीब 10 हजार वर्गफीट बड़ा है। 

इसमें गूढ़ मंडप समेत कीर्तन व प्रार्थना के लिए भी मंडप की व्यवस्था की गई है। पहले जहां मंदिर की क्षमता 20 हजार भक्तों की थी, वहीं अब 50 हजार से अधिक लोग एक साथ पूजा कर सकते हैं। दूने से भी करीब 10 हजार वर्ग फुट ज्यादा बड़ा व भव्य होगा मंदिर, डिजाइन तैयार  
गर्भगृह के शिखर मंडप को छोड़ रंग मंडप, नृत्य मंडप व गूढ़ मंडप का आकार बढ़ा
गर्भगृह के आगे गूढ़ मंडप के एक तरफ होगा कीर्तन व दूसरी तरफ बनेगा प्रार्थना मंडप 
अब 50 हजार लोग एक साथ कर सकेंगे पूजा

Comments

comments

share it...