अनंतनाग में राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर हमला, आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी

0
214

अनंतनाग: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के बिजबिहारा में राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर हमला हुआ है. इस वक्त दोनों ओर से गोलीबारी जारी है. कल अनंतनाग में ही आतंकी हमले में एसएचओ समेत छह पुलिसवाले शहीद हुए थे. पुलिस को शक है कि ये हमला आतंकी जुनैद मट्टू की हत्या के बदले के तौर पर किया गया है. इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘’आज सुबह सीआरपीएफ के शिविर के पास गोली चलने की आवाज सुनाई दी जिसके बाद इलाके में दहशत फैल गई.’’ उन्होंने कहा कि यह शिविर पर हमला नहीं था लेकिन गोली कहीं और से चलाई गई थी. मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

जम्मू कश्मीर में पिछले 24 घंटों में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो चुके हैं, जबकि तीन आतंकी मारे गए हैं वहीं, तीन  नागरिकों की भी मौत हो चुकी है.कल अनंतनाग में शहीद हुए पुलिस के जवानों को आज सुबह श्रद्धांजलि दी गई है. कल हमले के बाद आतंकियों के शव से बर्बरता भी की गई थी.जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमले के बाद श्रीनगर के सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू, लगा दिया गया है. हिंसा की आशंका को देखते हुए ये कर्फ्यू लगाया गया है.

Comments

comments

share it...