इमाम पर हाथ उठाने वाला आरोपी बजरंग दल का नेता 250km दूर छिपा था, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

0
231
मुस्लिम युवक को पीटने के बाद आरोपी बजरंग दल का नेता 250km दूर जाकर छिपा बैठा था। पुलिस ने देखिए किस चालाकी से पकड़ा…
दरअसल, हिसार में मस्जिद के बाहर भारत माता की जय न बोलने पर थप्पड़ मारने वाले को पंचकूला से गिरफ्तार करके रोहतक पुलिस लेकर चली गई। लेकिन इस मामले की पंचकूला पुलिस को कानोकान खबर तक नहीं हुई।
जबकि इस घटना के बाद इस मामले में शामिल आरोपी 12 जुलाई से पंचकूला के सेक्टर पांच में शरण लिए हुए था।  अब सवाल ये है कि आरोपी के गिरफ्तारी से पहले रोहतक पुलिस ने पंचकूला पुलिस को इस मामले की जानकरी क्यों नहीं दी। 
बजरंग दल के विभाग संयोजक कपिल वत्स की अगुवाई में कार्यकर्ता बाइक पर सवार हो कर लाहौरिया चौक के नजदीक जामा मस्जिद के सामने पहुंचे। ये सूचना पुलिस के पास भी थी लेकिन सिटी पुलिस ने कार्यकर्ताओं को खुला छोड़ दिया और तमाम कार्यकर्ता एकत्र हो कर पुतले के साथ लाहौरिया चौक के समीप जामा मस्जिद के सामने एकत्र हुए।
यहां उन्होंने आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। इसी बीच मस्जिद के अंदर से यूपी. निवासी मोहम्मद हसन बाहर आया तथा उसने इस तरह प्रदर्शन करने पर विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने मोहम्मद हसन की एक नहीं सुनी तथा उलटे उसी से बहस करने लगे। 

Comments

comments

share it...