Financial Year का आखिरी दिन: जानिये आज के बाद क्या-क्या नहीं होने वाला है

0
170

आज 31 मार्च है यानि वित्त वर्ष का आखिरी दिन. आपसे और हमसे जुड़ी हुई कई ऐसी सेवाएं हैं जिनका आज आखिरी दिन है.

आज के बाद क्या-क्या नहीं होने वाला है?

  1. एनआरआई और नोटबंदी के वक्त विदेश में रह रहे लोगों के लिए रिजर्व बैंक में पुराने नोट बदलने का आज आखिरी दिन
  2. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अघोषित आय के खुलासे का आज आखिरी मौका है
  3. 2015-16 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने का आज आखिरी दिन है
  4. रिटर्न फाइल करने में चूके तो पांच हज़ार की पेनल्टी लगायी जा सकती है
  5. बैंकों में केवाईसी अपडेट करने की भी आखिरी तारीख है
  6. केवाईसी अपडेट नहीं किया तो लेन-देन और अकाउंट ब्लॉक किया जा सकता है
  7. सोना बेचकर 20 हज़ार रूपए कैश पाने का आज आखिरी दिन है, कल से ये सीमा 10 हजार रूपए प्रति दिन हो जाएगी
  8. रिलायंस जियो की मुफ्त सेवा का आज आखिरी दिन है, या तो आप 99 रूपए देकर प्राइम मेंबरशिप ले लें, या फिर सिम सरेंडर कर दें
  9. बीएस थ्री गाड़ियों की बिक्री और रजिस्ट्रेशन का आज आखिरी दिन है, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कल से बिक्री और रजिस्ट्रेशन दोनों बंद हो जाएंगे

Comments

comments

share it...