टेढ़े पैर को ठीक कर मासूम को दी नई जिंदगी, अब अपने पैरों पर हो सकेगी खड़ी

0
115

शाहजहांपुर की शीलू अब अपने पैरों पर खड़ी हो सकेगी। किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के चिकित्सकों ने सालभर के इलाज के बाद उसके पैरों को पूरी तरह से ठीक कर दिया है। शाहजहांपुर निवासी शीलू (5) की डेढ़ साल पहले पैर में चोट लग गई थी। इस दौरान परिजनों ने उसे गांव के पास स्थित झोलाछाप को दिखाया।उसने बच्ची के पैर में प्लास्टर बांध दिया। इस दौरान उसका पैर टेढ़ा हो गया। हड्डी का कुछ हिस्सा भी गल गया। सालभर पहले यह मरीज केजीएमयू आया। यहां पीडियाट्रिक आर्थोपेडिक्स विभाग के प्रोफेसर अजय सिंह ने उसका इलाज शुरू किया। दो बार के ऑपरेशन के बाद बच्ची का पैर ठीक हो गया है।

Comments

comments

share it...