Pok बार्डर पर हो सकती है घुसपैठ,पाक सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स की वर्दी में दिखाई दिए “लश्कर-ए-तैबा” के आतंकी

0
181

पाकिस्‍तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में भारतीय सेना की ओर से किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान और वहां स्थित आतंकी संगठन बौखला गए हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई आतंकी संगठनों के साथ मिलकर भारत में आतंकी हमले करवाकर बदला लेने की फिराक में है। इसी के मद्देनजर भारत-पाक अंतरराष्‍ट्रीय सीमा पर बीते कुछ दिनों से हलचल देखी जा रही है। घुसपैठ की कोशिश में लगे लश्‍कर-ए-तोएबा के आतंकी पाक रेंजर्स की वर्दी में नियंत्रण रेखा के पार घूम रहे हैं।

आतंकी हाफिज सईद,सलाउद्दीन को पाक सेना सुरक्षा दे रही है

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत में हमलों की साजिश को अंजाम देने के लिए अंतरराष्‍ट्रीय सीमा पर आतंकी घुसपैठ की ताक में हैं। अंतरराष्‍ट्रीय सीमा पर लॉन्चिंग पैड से ये पाकिस्‍तानी आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं। इस लॉन्चिंग पैड पर पाकिस्‍तानी आतंकी घूमते देखे गए और इन लोगों ने पाक रेंजर्स की वर्दी पहन रखी है।

सूत्रों के अनुसार, अंतरराष्‍ट्रीय सीमा के पास लॉन्चिंग पैड से घुसपैठ के प्रयास में जुटे इन आतंकियों को पाकिस्‍तान से लश्‍कर कमांडर हमले के निर्देश दे रहा है।
एलओसी पर आतंकियों की मूवमेंट के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को चौकस रहने के निर्देश दिए गए हैं।



Comments

comments

share it...