समाजवादी पार्टी ने महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष “रंजना बाजपाई” को दिखाया पार्टी से बहार का रास्ता

0
562

समाजवादी पार्टी की महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजना बाजपाई को मंगलवार को पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण पार्टी से बर्खास्त कर दिया है। दरअसल, इलाहाबाद में मंगलवार को हुए रोड शो में रंजना बाजपाई भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ अपने बेटे हर्षवर्धन बाजपाई के लिए प्रचार कर रही थी। उनके बेटे को भाजपा ने इलाहबाद उत्तरी से टिकट दिया है। जबकि मंगलवार को ही सपा-कांग्रेस गठबंधन का रोड शो भी इलाहाबाद में था।

 और 7 नेताओं को किया पार्टी से बाहर…
-इसके साथ ही सपा ने 7 और बागी नेताओं को बर्खास्त किया गया है.
-जिसमे कुशीनगर से पूर्व विधायक डॉ.पीके राय को सपा से टिकट नहीं मिला तो वह पीस पार्टी और निषाद पार्टी गठबंधन से तमकुहीराज से चुनाव लड़ रहे हैं.
-वहीं देवरिया के विजय प्रताप यादव को भी सपा से निकाला गया है. वह भी देवरिया से पीस पार्टी गठबंधन से चुनाव लड़ रहे हैं.
-वहीं मऊ के घोसी से संजय सिंह और विजय यादव को बर्खास्त किया गया है. इन लोगों ने निर्दलीय नामांकन किया गया है.
-इनके अलावा कुशीनगर के ही सपा नेता अवधेश राय और पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र राय को भी बर्खास्त किया गया है. यह भी टिकट मांग रहे थे.
-जबकि देवरिया के सपा नेता दयाशंकर यादव भी बगावत करने के लिए सपा से निकाले गये हैं.

Comments

comments

share it...