छात्रा को सीनियर ने छेड़ा हुई नोकझोंक तो पकड़ लिया हाथ,

0
76

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में अराजकता थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार की शाम क्लास से लौट रही बीटेक छात्रा से बीटेक के सीनियर छात्र ने छेड़खानी की। इस दौरान छात्रा की क्लास के कई लड़के आ गए और उन्होंने आरोपी छात्र को पीट दिया। सूचना पर परिवारीजन भी पहुंच गए।छात्रा ने मामले की लिखित शिकायत प्रॉक्टर से की।

इसे लेकर नोकझोंक हुई तो छात्र ने छात्रा का हाथ पकड़ लिया। इस बीच पीछे से क्लास के अन्य लड़के आ गए और उन्होंने छेड़छाड़ कर रहे छात्र को रोका, लेकिन वह नहीं माना। विवाद बढ़ा तो छात्रों ने उसे जमकर पीट दिया। छात्रा की सूचना पर उसके परिवारीजन भी विश्वविद्यालय पहुंच गए।

सीनियर छात्र, छात्रा का इंट्रो लेने का प्रयास कर रहा था। उन्होंने प्रॉक्टर प्रो. रामचंद्रा से इस मामले की लिखित शिकायत की और कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं, इसके बाद पिटने वाला छात्र प्रॉक्टर के पास पहुंचा और उसने भी पत्रक देकर पीटने वाले छात्रों पर कार्रवाई की मांग उठाई।

विश्वविद्यालय में आए दिन हो रही अराजकता, मारपीट, छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश न लगता देख विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रोफेसर इंचार्ज सिक्योरिटी का नया पद सृजित किया है। सोमवार को रजिस्ट्रार प्रो. एस विक्टर बाबू की ओर से जारी आदेश में केमेस्ट्री के वरिष्ठ शिक्षक प्रो. गजानन पांडेय को प्रोफेसर इंचार्ज सिक्योरिटी की जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने की जिम्मेदारी होगी। अभी तक सिक्योरिटी इंचार्ज की जिम्मेदारी सिक्योरिटी के लोगों के ही पास थी।

Comments

comments

share it...