फर्जी है बाहुबली की 121 करोंड रुपये सेना को दान करने की खबर !

0
363

 

दिल्ली । वर्ष 2015 के जुलाई माह में बाहुबली – 1 के रिलीज़ और सफल होने पर इस फ़िल्म के हीरो सहित टीम ने सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाक़ात की थी । उस मुलाक़ात के दौरान लिए गए फ़ोटो के साथ ये फर्जी ख़बर फैलाई गई है कि बाहुबली – 2 की पहले दिन की कमाई 121 करोड़ शहीद सैनिकों के लिए दान कर दी गई है । आरोप लग रहे है की ऐसा पब्लिसिटी और कमाई बढ़ाने के लिए किया गया है ।

ज्ञात हो कि सेना के लिए ” आर्मी वेलफ़ेयर फ़ण्ड बेटल केज़ुअल्टी ” नाम से खोले गए बैंक खाते जी जानकारी इंदौर के पत्रकार – आरटीआई कार्यकर्ता राजेन्द्र के.गुप्ता के सुझाव पर प्रधानमंत्री ,राष्ट्रपति और रक्षामंत्री के कार्यालय से गुप्ता को मिले पत्र से जनता के सामने आई है । जुलाई 2015 मे बाहुबली 1 के रिलीज़ पर इस फ़िल्म के हीरो और प्रोड्यूसर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाक़ात की थी । 2015 का फ़ोटो डाल कर झूठी और फ़र्ज़ी ख़बर फेलाई जा रही है की बाहुबली की टीम ने बाहुबली-2 रिलीज़ के पहले दिन की कमाई 121 करोड़ बीएसएफ के सुकमा में शहीद हुए सैनिकों के लिए दान कर दी है । जबकि इतनी कमाई भी नही हुई है । मतलब साफ़ है बाहुबली – 2 रिलीज़ के बाद पहले दिन की कमाई 121 करोड़ सैनिकों के लिए दान करने की ख़बर पूरी तरह फर्जी। इस मामले में बाहुबली के प्रोड्यूसर ,डायरेक्टर से बात की तो उन्होंने इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से मना कर दिया ,जिससे इस तरह की फर्जी ख़बर फैला कर पब्लिसिटी लेने और लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ कर फ़िल्म को ज़्यादा से ज़्यादा लोग देखने आए के लिए भावनाओं से खेलने का आरोप लग रहा है । जबकि प्रधानमंत्री और बीएसएफ मुख्यालय ने साफ़ तौर पर बाहुबली की टीम के द्वारा इस प्रकार की कोई भी राशि दान देने से साफ़ इंकार कर दिया है । इस मामले में शिकायत कर गंभीरता से जाँच व करवाई की माँग की गई है । शिकायत में इसे ग़द्दारी करने की श्रेणी में माने जाने की माँग भी की है ।

हालाँकि इस बात की पुष्टि नही की जा सकती की यह अफवाह बाहुबली फिल्म टीम की तरफ से अथवा किसी प्रशंशक द्वारा फैलाई गई है !

Comments

comments

share it...