अमेठी में ट्रेनिंग कर रहे प्रशिक्षु पायलेट कौन बनेगा करोड़पति में हुआ शामिल

0
166

अमेठी जिले के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी (इग्रुआ) फुरसतगंज के प्रशिशु पायलट हिमांशु धूरिया ने कमाल कर दिया है। मूलरूप से पंजाब प्रांत के आनंदपुर साहिब निवासी हिमांशु धूरिया के पिता किशोर धूरिया सीआरपीएफ में हैं। वह वर्तमान में सीआरपीएफ कैंप तलेगांव पुणे महाराष्ट्र में वाइस कमांडेंट के पद पर तैनात हैं। माता अंशु धूरिया ग्रहणी हैं, जबकि छोटा भाई लक्ष्य धूरिया पढ़ाई कर रहा है।

हिमांशु ने इंटरमीडिएट तक पढ़ाई की है। वर्ष 2017 में हिमांशु ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी में कॉमर्शियल पायलट की ट्रेनिंग लेने के लिए प्रवेश लिया और अब तक 65 घंटे की ट्रेनिंग पूरी कर चुका हैं।

हिमांशु ने बताया कि कौन बनेगा करोड़पति के लिए चयन प्रक्रिया में पूछे गये सवालों के जवाब हमने दिए थे। इसके बाद हमारा सेलेक्शन हुआ और हम तीन-चार दिनों के लिए मुंबई गये।

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने जो सवाल पूछे उनका सही-सही जवाब दिया और यहां तक पहुंचा। हिमांशु ने बताया कि मम्मी पापा के आशीर्वाद और दोस्तों की दुआओं से मैंने यह मुकाम हासिल किया।

Comments

comments

share it...