जब लोग कहते हैं ये बात तो शर्मिंदगी महसूस होती है

0
203
गैंग्स ऑफ वासेपुर और मसान जैसी फिल्म में काम कर चुकी एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने हाल ही में एक खुलासा किया है। इसके मुताबिक उन्हें शर्म महसूस होती है, जब कोई उन्हें नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड का कहते हुए उनका मजाक उड़ाता है। इतना ही नहीं रिचा ने कहा कि लोग जब उन्हें ‘आउटसाइडर’ (बाहर वाली) कहते हैं तो उन्हें बेहद शर्मिंदगी महसूस होती है।
 रिचा के मुताबिक, जब लोग हम जैसे लोगों के लिए ‘आउटसाइडर’ जैसा शब्द इस्तेमाल करते हैं तो मुझे लगता है कि यह शब्द तो डिक्शनरी में ही नहीं होना चाहिए। मैं भारत की नागरिक हूं, मेरा जन्म यहीं हुआ और मैं इनकम टैक्स भी इसी देश के लिए भरती हूं तो फिर आखिर मैं ‘आउटसाइडर’ कैसे हुई। बेशक हम भारतीय हैं, इसके बावजूद हम आउटसाइडर हैं, आखिर ऐसा क्यों?
यह बेहद दुखद बात है कि हम फिल्म इंडस्ट्री से बाहर पैदा हुए लोगों के लिए इस तरह के शब्द का इस्तेमाल करते हैं। रिचा को लगता है कि अगर आप फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं है तो इंडस्ट्री में एंट्री लेना आपके लिए बेहद मुश्किल काम है। शाहरुख और अक्षय को छोड़ दिया जाए तो ऐसे कितने लोग हैं जो फिल्म बिजनेस से जुड़े नहीं हैं। यही वजह है कि मैं रणवीर सिंह और इरफान खान जैसे लोगों का सम्मान करती हूं। उन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है। बता दें कि रिचा चड्ढा अब अपनी अपकमिंग मूवी ‘फुकरे-2’ में नजर आएंगी। यह फिल्म 2017 में रिलीज होगी।
 richa-chadda-13a richa-chadda-22a

????????????????????????????????????

richa-chadda-11a

Comments

comments

share it...