भारत रत्न सचिन तेंदुलकर और बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन जल्द ही देशवासियों के सामने नए रोल में नजर आएंगे। दोनों ही महान नायकों ने पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की ब्रांडिंग शुरू कर दी है। केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय ने दोनों को स्वच्छ भारत अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
विज्ञापन में ये जल्द ही शौचालय की उपयोगिता बताते नजर आएंगे।
रेलवे का नया टाइम टेबल 1 अक्टूबर से, तेजस-उदय-अंत्योदय एक्सप्रेस भी शामिल। जाने पूरी खबर
केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को इस विज्ञापन का वीडियो और ऑडियो जारी कर दिया। वीडियो में 73 वर्षीय बच्चन ने लोगों से स्वच्छता मिशन में साथ देने का आह्वान किया है तो सचिन ने कहा है कि सब लोग शौचालय का प्रयोग करें तो सबका विकास होगा। इस विज्ञापन का अनुवाद कुछ अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी किया जाएगा।
तोमर ने कहा कि ये दोनों सितारे इस कार्य को लेकर समर्पित हैं। काफी व्यस्तता के बावजूद ये जरूरत पड़ने पर उपलब्ध रहे। उन्होंने कहा कि वह इस बात से खुश हैं कि बड़े से बड़े लोग इस अभियान के साथ जुड़ रहे हैं। मंत्रालय की तैयारी दो अक्तूबर यानी गांधी जयंती के दिन स्वच्छ भारत अभियान को नए कलेवर में सामने लाने की है।