नामांकन के दौरान भी कलक्ट्रेट के बाहर सपा और भाजपा पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए थे। दोनों पक्षों की ओर से मारपीट हुई। सपा प्रत्याशियों के पर्चे छीनने का आरोप लगाया गया। इस घटना में प्रशासन की ओर से अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मंगलवार की सुबह नामांकन पत्रों की जांच के दौरान फिर से बवाल हो गया। आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने सपा प्रत्याशियों को घेरकर मारपीट की। उनके कपड़े फाड़ दिए। गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई।
पांच प्रत्याशियों ने दाखिल किए हैं नामांकन पत्र
दो सदस्य वाली मथुरा-एटा-मैनपुरी स्थानीय प्राधिकरण सीट के लिए सोमवार को अंतिम दिन भाजपा, सपा सहित पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। सपा के प्रत्याशी उदयवीर सिंह और राकेश सिंह यादव ने एक-एक सेट में अपने नामांकन पत्रों को जमा किया। वहीं भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह और आशीष यादव ने पर्चा दाखिल किए हैं। मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच हो रही है। नामांकन पत्रों की जांच शुरू होते ही फिर से विवाद शुरू हो गया।अरविंद प्रताप की पदावधि समाप्त होने से रिक्त हुए पद पर सपा के राकेश सिंह यादव और भाजपा के आशीष यादव के बीच मुकाबला माना जा रहा है। इसी पद पर अनुज कुमार ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है। जबकि उदयवीर सिंह की पदावधि समाप्त होने पर रिक्त पद के लिए भाजपा के ओमप्रकाश सिंह और सपा के उदयवीर सिंह के बीच सीधी टक्कर है।