प्रदेश के 20 से अधिक आईपीएस अधिकारियों ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की इच्छा जताई है। इनमें एसपी से लेकर डीजी रैंक तक के अफसर शामिल हैं। ये अफसर राज्य सरकार से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मिलने का इंतजार कर रहे हैं। इस वर्ष अब तक तीन अधिकारियों डीजी विजिलेंस पीवी रामाशास्त्री, डीआईजी रैंक के अफसर मनोज कुमार और नितिन तिवारी को एनओसी दी गई है। इन तीनाें ही अधिकारियों को केंद्र में तैनाती भी मिल गई है।
दरअसल, सत्ता के साथ तालमेल रखने वाले अफसर चुनाव से पहले सुरक्षित जोन में जाने के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति का सहारा लेते रहे हैं। जिससे प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो तो उन पर अधिक असर न पड़े। यही कारण है कि इस बार बड़ी संख्या में आईपीएस अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए आवेदन कर रहे हैं।
गौरतलब है कि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए हर राज्य के आईपीएस अधिकारियों का कोटा तय होता है। यूपी का कोटा 112 अधिकारियों का है। जबकि मौजूदा समय में सिर्फ 42 आईपीएस अफसर ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं।