आगरा के सिकंदरा बाईपास स्थित कार शोरूम के मैनेजर रंजीत खरे की हत्या के मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक, अजनबी मददगारों ने पहले रंजीत से दोस्ती की। लूट करने के लिए 24 घंटे बाद ही पार्टी के बहाने बुलाया। कार में बैठकर गला रेत दिया। इसके बाद शव को फेंक आए, जो मिला उसे लूट लिया। पुलिस जल्द घटना का खुलासा कर सकती है।
मुरैना में मिला था शव
मोती कटरा स्थित सब्जी मंडी निवासी रंजीत खरे 18 अक्तूबर की रात को लापता हो गए थे। 19 अक्तूबर को उनका शव मुरैना में मिला था। शर्ट पर लगे कार शोरूम के टैग से उनकी पहचान हुई थी। उनकी गला रेतकर हत्या की गई थी। उनका मोबाइल, पर्स, कार सहित अन्य दस्तावेज नहीं मिले थे। 20 अक्तूबर को उनकी कार फोर्ट स्टेशन के बाहर खड़ी मिल गई थी। कार की नंबर प्लेट को अंदर ही रख दिया गया था।
एडीजी के आदेश पर दर्ज हुआ था मुकदमा
एडीजी जोन के आदेश पर 22 अक्तूबर को थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने विवेचना की। लग रहा था कि नजदीकी ने हत्या की है। मोबाइल की कॉल डिटेल में पुलिस को कई नंबर मिले थे। पुलिस इससे पड़ताल में जुट गई। इसके बाद पुलिस को सुराग मिल गए।