किशोरी के साथ दुष्कर्म कर मुंबई ले जा रहा युवक गिरफ्तार,

0
108

बाघराय थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी रविवार रात करीब 11 बजे घर से लघुशंका के लिए निकली। आरोप है कि वह बाहर निकली तो पड़ोस के युवक उसे जबरन बाइक पर बैठाकर भाग निकले। एकांत में ले जाकर दुष्कर्म किया। किशोरी को मुंबई ले जाने के लिए आरोपी बाइक से प्रयागराज की ओर जा रहे थे। इस बीच रास्ते में गश्त पर निकली पुलिस को देख युवक डर गए और बाइक व किशोरी को छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर सभी को दबोच लिया। किशोरी ने पूरे मामले की जानकारी दी। थाने लाकर युवकों को कर्रा किया तो उन्होंने पूरी बात बताई।

उधर किशोरी के नहीं लौटने पर परिजन परेशान होकर उसे खोजते रहे। पुलिस का फोन पहुंचने पर परिजन थाने पहुंचे। गांव के दो युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस ने किशोरी को मेडिकल परीक्षण को जिला अस्पताल भेजा। आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच कर रही है। बाघराय थानाध्यक्ष का कहना है कि किशोरी का अपहरण नहीं हुआ। वह रजामंदी से युवकों के साथ जा रही थी। पुलिस के देख लेने पर मामला खुला। फिर भी परिजनों की तहरीर पर अपहरण की रिपोर्ट लिखकर मामले की जांच की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Comments

comments

share it...