यह हादसा शिवरतनगंज क्षेत्र के सरायमाधव में हुआ। गांव निवासी शिवबरन (45) व शंकर (55) सोमवार शाम करीब चार बजे अपने-अपने खेत में काम कर रहे थे। इसी बीच बारिश होने लगी। गरज और चमक के साथ गिरी बिजली की चपेट में आने से दोनों किसान गंभीर रूप से झुलस गए।
आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर परिवारीजनों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर में भर्ती कराया। अस्पताल में उपचार के दौरान शिवबरन की मौत हो गई। शंकर की हालात नाजुक देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर, लखनऊ रेफर कर दिया।
शिवबरन की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। एसडीएम तिलोई योगेंद्र सिंह ने बताया किपीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलाई जाएगी।