चिंतन शिविर में पहुंचे राकेश टिकैत बोले

0
100

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने रविवार को कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर उनसे तकरीबन सभी दलों ने संपर्क किया, लेकिन वह किसी का समर्थन नहीं दे रहे हैं। हालांकि उन्होंने इतना जरूर कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान करने वाली पार्टी पर जरूर विचार करेंगे।

टिकैत ने यूपी में मजबूत सरकार और मजबूत विपक्ष की भी वकालत की। सीएम योगी के चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि बड़े नेताओं को चुनाव जीतना भी चाहिए। टिकैत ने यह बातें माघ मेला में भाकियू के चिंतन शिविर में संवाददाताओं से हुई बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि किसानों की तमाम मांगों को लेकर 31 जनवरी को प्रदेश केे सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन भी होगा।

राकेश टिकैत रविवार की दोपहर ही विमान द्वारा दिल्ली से प्रयागराज पहुंचे। माघ मेला स्थित भाकियू के शिविर में पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसानों के मुद्दों पर जाति और धर्म की राजनीति हावी है। किसान भी जाति और धर्म के नाम पर बंटा हुआ है। लेकिन यह सिर्फ 10 मार्च तक ही रहेगा। कहा कि पीएम मोदी भी किसानों के लिए एक शब्द नहीं बोलते।  

कहा कि पीएम के आश्वासन पर किसानों ने 13 माह तक चले आंदोलन को समाप्त कर दिया, लेकिन अब वादाखिलाफी की जा रही है। कहा कि सभी राज्यों से बात करके न्यूनतम समर्थन मूल्य पर एक मत बनाया जाएगा। उसी के आधार पर केंद्र सरकार के साथ बात होगी। सरकार एमएसपी पर गारंटी कानून क्यों नहीं बना रही है।

धान खरीद में किसानों को राहत भी नहीं दी जा रही है। विधानसभा चुनाव में समर्थन दिए जाने के सवाल पर टिकैत ने कहा कि जो दल किसानों की समस्या का समाधान करेगा उसी को हमारा समर्थन रहेगा। अगर बीजेपी हमारी समस्याओं का समाधान करती है तो हमारा वोट उसके पक्ष में होगा, और अगर नहीं करती है तो सीधे तौर पर वोट हम विपक्ष को देंगे।

अगर विपक्ष मजबूत होगा तभी सरकार सही से काम कर पाएगी। उन्होंने कहा कि 21 जनवरी को वह लखीमपुर खीरी जाएंगे। वहां पीड़ित परिवार से मिलने के साथ जेल में बंद किसानों से मुलाकात करेंगे।
टिकैत ने कहा कि भाकियू का  माघ और कुंभ मेला में हर वर्ष चिंतन शिविर लगता रहा है। इस बार भी ऐसा ही हुआ है। इसमें किसानों के मुद्दों, उनके हित के साथ ही संगठन को और मजबूत कैसे किया जाए, इस पर विचार-विमर्श होगा। चिंतन शिविर में विधान सभा चुनाव का नहीं बल्कि आंदोलन का एजेंडा तय होगा।

अभी जिन राज्यों में चुनाव हो रहा है, वहां नई सरकार के गठन के बाद किसानों के हित से जुड़े मामलों पर चर्चा की जाएगी। इसके पूर्व प्रयागराज आगमन पर भाकियू जिलाध्यक्ष अनुज सिंह समेत तमाम पदाधिकारियों ने टिकैत का स्वागत किया। तीन दिवसीय प्रवास पर प्रयागराज पहुंचे टिकैत ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

Comments

comments

share it...