जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ और पुलावामा में दो आतंकी ठिकाने ध्वस्त,

0
12

किश्तवाड़ा पुलिस को मढ़वा इलाके में एक आतंकी ठिकाने की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना के सहयोग से सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने तेलर इलाके के जंगलों में ठिकानों को खोज निकाला। वहां से एक पिस्तौल, 8 आरडीएस, एक चीनी ग्रेनेड, 3 यूबीजीएल ग्रेनेड, 3 आरडीएस, 3 विस्फोटक स्टिक, एक आईऱ्ऱ्ईडी रिमोट 1, एक प्रेशर कुकर बरामद किया गया है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई  है। 


दूसरी ओर पुलवामा जिले में एक सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने मिंडोरा त्राल में सेब के बगीचे में आतंकियों का एक ठिकाना खोज निकाला। इसे जमीन के नीचे बनाया गया था। माना जा रहा है कि आतंकी इसमें रुकते थे।

तलाशी के दौरान वहां से पुलिस को जंग लगे कुछ बर्तन, जूते आदि बरामद हुए हैं।

Comments

comments

share it...