जियालाल के घर में 15 साल बाद जला बल्ब

0
61

अंधेरे में जीवन बसर करने वाले जियालाल और उसके परिवार ने जब अपने आशियाने में बिजली देखी तो पूरा परिवार भावुक हो गया। परिवार ने प्रशासन और बिजली बोर्ड के कर्मचारियों का आभार जताया है। जियालाल ने स्थानीय वार्ड सदस्य सुरेश कुमार सहित उनकी मदद के लिए आगे आए सभी लोगों का धन्यवाद किया है।

जियालाल के घर को बनाने का बीड़ा अब स्थानीय कुठेड़ पंचायत के उपप्रधान रूपसिंह और वार्ड सदस्य सुरेश ने उठाया है। उनका कहना है कि कुछ सरकारी मदद और जन सहयोग से वे जियालाल को बहुत जल्द आशियाना बनाकर देंगे। उन्होंने कहा कि अप्रैल में होने जा रही विशेष ग्रामसभा में जियालाल के परिवार को बीपीएल सूची में भी शामिल किया जाएगा।

इसके बाद जियालाल को विभिन्न तरह की सरकारी योजनाओं का भी लाभ मिल सकेगा। उल्लेखनीय है कि गरीब जियालाल का मामला अमर उजाला ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद प्रशासन ने जियालाल की हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है।

Comments

comments

share it...