रायबरेली में खीरों थाना क्षेत्र के सेमरी खीरों मार्ग पर मिर्जापुर गांव के सामने बुधवार की सुबह साढ़े पांच बजे दो ट्रकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। दोनों के चालकों की मौत हो गई, जबकि एक ट्रक का क्लीनर गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। पुलिस ने ट्रक कटवाकर दोनों चालको को बाहर निकलवाया तथा दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।