ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत

0
49

लखनऊ में हसनगंज के निरालानगर रेल ट्रैक पर मंगलवार रात ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। हादसे के समय युवक रेल ट्रैक पर बैठकर सिगरेट पी रहा था। परिजनों की सूचना पर पहुंची हसनगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसआई अभय सिंह के मुताबिक, मृतक की पहचान राजेंद्र कुमार (20) के रूप में हुई है।

हादसा स्थल से कुछ दूरी पर राजेंद्र झोपड़ी बनाकर रहता था। परिजनों के मुताबिक, राजेंद्र अक्सर रेल ट्रैक पर बैठकर सिगरेट पीता था। मंगलवार रात करीब 10 बजे वह ट्रैक पर बैठा सिगरेट पी रहा था। तभी बादशाह नगर की तरफ से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

इंस्पेक्टर हसनगंज अशोक सोनकर के मुताबिक, परिजनों ने किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here