ढाई साल बाद यात्री किराया 19 फीसदी बढ़ा,

0
55

परिवहन विभाग के आयुक्त सचिव हृदेश कुमार की ओर से जारी आदेश के अनुसार बस, मिनी बस, टैक्सी, मैक्सी कैब (सूमो, बोलेरो, टाटा इंडिका, स्विफ्ट, विंगो, टेंपो ट्रैवलर), कांट्रैक्ट मैक्सी कैब टवेरा, स्कार्पियो, क्वालिस, जाइलो, इनोवा, फारच्यूनर, ऑटो रिक्शा, टाटा मैजिक आदि का किराया 19 फीसदी बढ़ेगा। आयुक्त सचिव ने प्रत्येक कैटगरी के आधार पर राज्य परिवहन प्राधिकरण को अधिकतम किराया तय करने के लिए कहा है। 

प्रशासनिक परिषद ने 11 मार्च को ट्रांसपोर्टरों को कोविड महामारी के दौरान हुए नुकसान, पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतें, टोल टैक्स, परिचालन की लागत और पड़ोसी राज्यों में यात्री किराए को ध्यान में रखते हुए किराया बढ़ोतरी को मंजूरी दी थी। मिनी बस एसोसिएशन के सदस्य विजय चिब के अनुसार बढ़ा किराया सोमवार से लागू किया जाएगा।

Comments

comments

share it...