तेलंगाना एक्सप्रेस में भाजपा के पूर्व MLA ने पीटा, कार्रवाई न होने पर ट्रेन के आगे लेटा पीड़ित

0
101

भोपाल होते हुए झांसी की ओर आ रही तेलंगाना एक्सप्रेस में भाजपा के पूर्व विधायक भिंड ने शराब के नशे में जमकर उत्पाद मचाया। यहां तक कि पूर्व विधायक ने सीट को लेकर एक यात्री के साथ जमकर मारपीट भी की। जिससे ट्रेन के कोच में हंगामा मच गया। मामला भाजपा के पूर्व विधायक से जुड़े होने के कारण पीड़ित की शिकायत आसानी से नहीं सुनी जा रही थी। पीड़ित जब ट्रेन आगे आकर लेटा, तब कहीं जाकर खाकी हरकत में आई और झांसी जीआरपी ने आरोपी पूर्व विधायक को ट्रेन से उतारा। इसके बाद उन्हें थाने लाकर डॉक्टरी कराई।

हैदराबाद से झांसी की ओर तेलंगाना एक्सप्रेस आ रही थी। ट्रेन के एसी कोच क्रमांक बी-3 में विवेक मिश्रा नाम का यात्री सफर कर रहा था। विवेक मिश्रा का कहना है कि वह हाईकोर्ट में कर्मचारी है। 

19 तारीख को उसकी शादी है। जिसके लिए वह भोपाल से ट्रेन में यात्रा कर रहा था। जिस कोच में वह सफर कर रहा था उसी में भिंड से भाजपा के पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह भी चढ़े थे।

Comments

comments

share it...