मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की पीसीएस बेटी ने घर तक चार पहिया वाहन न आ पाने के चलते शादी करने से इनकार कर दिया। गांव निवासी दया शंकर दीक्षित की बेटी प्रगति दीक्षित पिछले वर्ष पीसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर असिस्टेंट कमिश्नर (सेलटैक्स) के पद पर कानपुर में नियुक्त हैं।पिता के शादी करने के आग्रह को यह कहकर ठुकरा दिया कि जब तक दरवाजे तक चार पहिया वाहन जाने के लिए रास्ता नहीं बन जाता तब तक वह शादी नहीं करेंगी। उसका कहना है कि दरवाजे तक चार पहिया वाहन जाने के लिए रास्ता न होने से वर पक्ष को दरवाजे तक आने और विदाई में परेशानी होती है। जैसा कि अन्य बहनों के विवाह में देखा गया है।