दुखी युवक ने जन्मदिन पर दी जान

0
22

मां की मौत से दुखी प्रीतमनगर निवासी प्रियांशु केशरवानी(27) ने शनिवार को अपने जन्मदिन पर खुदकुशी कर ली। परिजनों ने सुबह उसका शव फंदे पर लटका देखा तो स्तब्ध रह गए। पिछले साल सात अगस्त को ही उसकी मां की मौत हुई थी जो कोरोना से पीड़ित थी। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

प्रियांशु उर्फ शिवम प्रीतमनगर स्थित ईडब्ल्यूएस कॉलोनी में रहता था। उसकेपिता जगदीश प्रसाद व बड़ा भाई टेंपो चलाते हैं। वह पिछले आठ सालों से हरिओम ज्वैलर्स की दुकान में काम करता था। पिछले साल उसकी मां कोरोना की चपेट में आ गई थीं जिन्हें बहुत कोशिशों के बाद भी बचाया नहीं जा सका था। परिजनों के मुताबिक, इसके बाद से ही वह दुखी रहने लगा था। ज्यादा किसी से बात भी नहीं करता था और किसी से मिलता-जुलता भी नहीं था।परिजनों के मुताबिक, रोज की तरह शुक्रवार रात भी खाना खाने केबाद सभी सो गए। शनिवार को उसका जन्मदिन था। बहुत देर तक नहीं उठने पर भाभी उसे बुलाने पहुंची। कमरे में पहुंचने पर देखा कि वह फांसी पर लटका हुआ था जिस पर वह चीखने लगी। शोरगुल पर परिजन व आसपास केलोग भी आ गए। जानकारी पर पुलिस भी आ गई और जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। धूमनगंज पुलिस का कहना है कि किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों ने बताया है कि मां की मौत से दुखी होकर उसने यह कदम उठाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Comments

comments

share it...