पंचायत चुनाव के चलते स्थगित हुई यूपी बोर्ड परीक्षा-2021 की नई तारीखें घोषित कर दी गई हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 8 मई से शुरू होगी। हाईस्कूल की परीक्षा 25 मई और इंटरमीडिएट की परीक्षा 28 मई को संपन्न होगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बुधवार को परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया। उल्लेखनीय है कि बोर्ड परीक्षा 24 अप्रैल से प्रस्तावित थी।
उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि हाई स्कूल परीक्षा में 16,74,022 छात्रों और 13,20,290 छात्राओं सहित कुल 29,94,312 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा में 14,73,771 छात्रों और 11,35,730 छात्राओं सहित 26,09,501 परीक्षार्थी हैं। दोनों परीक्षाओं में कुल 56,03,813 परीक्षार्थी हैं।
Comments
Related posts:
नशे की दवा खिलाकर, नकाब में किशोर को ले जा रहे थे अपहरणकर्ता, ग्रामीणों के दौड़ाने पर छोड़कर भागे
Faridabad : इस शहर में घोषित किए गए 15 नए कंटेनमेंट जोन,
उन्नाव दुष्कर्म मामला: सीबीआई ने पीड़िता के एक्सीडेंट मामले में सेंगर को नहीं बनाया हत्यारोपी
निजी अस्पताल में मरीज को मरा बताया, घर पहुंचने पर चलने लगी सांसें,