उत्तर प्रदेश में तीसरी लहर को लेकर बेड की संख्या, ऑक्सीजन प्लांट और वेंटिलेटर की संख्या में तेजी से इजाफा किया जा रहा है। कोरोना की पहली व दूसरी लहर पर काबू पाने वाली योगी सरकार ने संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर प्रदेश के अस्पतालों में बेड व वेंटिलेटर से लेकर डॉक्टरों और कर्मचारियों के प्रशिक्षण से जुड़ी तैयारियां पूरी कर ली है। इसके साथ ही प्रदेश में ऑक्सीजन की व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। इस माह प्रदेश में 541 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हो जाएंगे जो किसी दूसरे प्रदेशों की अपेक्षा कहीं अधिक हैं अब तक प्रदेश में 254 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हो चुके हैं।
प्रदेश में हर दिन ढाई लाख से तीन लाख टेस्ट किए जा रहे हैं अब तक 6 करोड़ 57 लाख 50 हजार 787 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। जो देश में किसी दूसरे प्रदेशों की अपेक्षा की गई सर्वाधिक टेस्टिंग है। बीते 24 घंटों में 02 लाख 48 हजार 152 कोविड सैम्पल की जांच की गई जिसमें महज 36 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इस दौरान 76 लोगों ने कोरोना को मात दी। बीते दिन किसी भी जिले में दोहरे अंक में नए केस की पुष्टि नहीं हुई है जो प्रदेशवासियों के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश के 52 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं सामने आया, जबकि 23 जनपदों में इकाई अंक में ही मरीजों की पुष्टि हुई।