फिरोजाबाद: नाले के पास महिला का शव छोड़कर भागा प्रेमी,

0
54

फिरोजाबाद के शिकोहाबाद क्षेत्र में एक युवक महिला की मौत के बाद उसका शव नाले के पास फेंककर भाग गया। युवक महिला का प्रेमी है। शव मिलने की सूचना पर लोग एकत्रित हो गए। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

मंगलवार को गांव नगला सुंदर और वैरई के बीच नाले के पास महिला का शव पड़ा मिला। उसके हाथ में ड्रिप लगी थी और पेट पर टांके लगे हुए थे। सूचना पर सीओ शिकोहाबाद अनिवेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे। सोमवार रात से महिला की खोजबीन में जुटे परिजन भी सूचना पर पहुंच गए। 

उन्होंने महिला की पहचान तराना (32) निवासी कृष्णानगर मैनपुरी चौराहा के रुप में की। मृतका के भाई नजाकत ने बताया कि तराना की शादी साहिल के साथ 16 साल पहले हुई थी। एक साल पहले साहिल की मौत बीमारी के कारण हो गई थी। तराना पर पुत्र जीशान( 14) और पुत्री जन्नत (12) है। 

पति की मौत के बाद युवक के साथ रहने लगी थी महिला

पति की मौत के बाद तराना के संपर्क में मटसेना के गांव दतावली निवासी कपिल आ गया। तराना अपने बच्चों को मायके में छोड़कर कपिल के साथ रहने लगी। सोमवार शाम को कपिल ने सूचना दी थी कि तराना की तबियत खराब है। चिकित्सकों ने जवाब दे दिया है। 

परिजन दतावली पहुंचे पता चला कि तराना की मौत हो चुकी है। इस बीच वह तराना के शव के बारे में जानकारी करने लगे। लेकिन किसी ने कोई जानकारी नहीं दी। देर रात मटसेना थाना पुलिस को सूचना दी गई। मंगलवार सुबह पता चला कि तराना का शव नगला सुंदर और वैरई के समीप पड़ा है। मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की। 

तराना के भाई का कहना है कि कपिल ने उसकी बहन की हत्या की है। शव को छोड़कर भाग गया। सीओ अनिवेश कुमार का कहना है कि महिला का शव मिला था। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जाचं की जा रही है।

Comments

comments

share it...