फिल्म फ्लॉप होने पर कर्ज में डूबे थे राजपाल यादव

0
94

राजपाल यादव आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 16 मार्च 1971 को उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ था। बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए राजपाल ने पहले छोटे-छोटे रोल से शुरुआत की। इसके बाद उन्हें लोगों ने पसंद किया और वह इंडस्ट्री में कॉमेडी के बेताज बादशाह बन गए।राजपाल यादव ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 1999 में फिल्म ‘दिल क्या करे’ से की थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद 2000 में उन्हें ‘जंगल’ फिल्म मिली, जिसमें उन्होंने खलनायक सिक्का का किरदार निभाया। इसके बाद उन्हें ‘प्यार तूने क्या किया’ में काम किया, जिससे उन्हें असली पहचान मिली और वह कई फिल्मों में नजर आने लगे।

राजपाल यादव ने ‘हंगामा’, ‘अपना सपना मनी मनी’, ‘भूल भूलैया’, ‘चुप चुप के’, ‘फिर हेराफेरी’, ‘ढोल’, ‘मैं’, ‘मेरी पत्नी और वो’, ‘मुझसे शादी करोगे’, ‘गरम मसाला’, ‘भूतनाथ’ समेत कई फिल्में में काम किया और हर फिल्म में उन्हें उनकी कॉमिक टाइमिंग की वजह से दर्शकों ने खूब पसंद किया। उन्होंने अपने करियर में फिल्मों में खलनायक की भूमिका भी निभाई, लेकिन उन्हें पहचान कॉमेडी फिल्मों से मिली। उन्होंने कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए हैं।राजपाल यादव का विवादों से भी नाता रहा है। 2013 में पांच करोड़ का लोन चुकाने में नाकाम रहने पर उन्हें जेल जाना पड़ा था। राजपाल ने बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू किया था, तब बिजनेसमैन एम जी अग्रवाल से मदद ली थी। फिल्म फ्लॉप हो गई और वह नुकसान में चले गए। ऐसे में कर्ज के पैसे न चुकाने पर उन्हें तीन महीने की जेल हो गई थी।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here