योगी संग 47 मंत्री लेंगे शपथ,

0
51

योगी आदित्यनाथ आज दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके साथ ही वह प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री बन जाएंगे, जो पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा सत्ता संभालेंगे। गुरुवार को योगी आदित्यनाथ ने सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया। योगी आदित्यनाथ आज शाम चार बजे अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम भव्य समारोह में शपथ लेंगे।कपिल देव अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, जेपीएस राठौर, अपना दल के आशीष पटेल, असीम अरुण भी मंत्री बनाए जा सकते हैं। कहा जा रहा है कि इन लोगों का नाम बीती रात राजभवन भेजी गई सूची में शामिल है।

भाजपा के अंदरूनी सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के अनुसार उत्तर प्रदेश के दूसरे डिप्टी सीएम की रेस में ब्रजेश पाठक सबसे आगे बताए जा रहे हैं। वहीं पहले डिप्टी सीएम के रूप में केशव प्रसाद मौर्य का नाम लगभग तय है।खबर है कि योगी के नए मंत्रिमंडल में पांच महिलाओं को जगह मिलेगी। इनमें अंजुला माहौर, बेबी रानी मौर्य, सरिता भदौरिया के नाम सामने आ रहे हैं। वहीं 22 पुराने मंत्रियों को भी मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी जाएगी ऐसी खबरें हैं।

Comments

comments

share it...