रूसी सेना लगातार कीव समेत कई शहरों पर हमले कर रही है। दोनों देशों में कोई भी देश झुकने के लिए तैयार नहीं है। कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष द्वारा समझाने के बावजूद पुतिन मानने को तैयार नहीं है। वहीं जेलेंस्की ने पुतिन के सख्त रवैये पर कहा कि इस माहौल में रूस के साथ बातचीत बेहद मुश्किल है। इधर रूस ने भी कड़े तेवर दिखाते हुए कहा है कि यदि हमारे अस्तित्व पर खतरा मंडराया तो हम परमाणु हथियार का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को डर था कि उन्हें जहर दिया जा सकता था। इसलिए उन्होंने फरवरी में अपने सभी निजी कर्मचारियों को बदल दिया था। खबरों के मुताबिक जिन लोगों को बर्खास्त किया गया उनमें रसोइया, धोबी, अंगरक्षक आदि शामिल थे।
रूसी सैन्य बलों ने चेर्नोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र की एक नयी प्रयोगशाला को नष्ट कर दिया है, जो कि रेडियोधर्मी कचरे के प्रबंधन में सुधार करने के लिए काम करती थी। चेर्नोबिल अपवर्जन क्षेत्र के लिए जिम्मेदार यूक्रेन की सरकारी एजेंसी ने यह जानकारी दी।