सड़क हादसे में युवक की मौत

0
32

स्थानीय नगर के मड़ियाहू मछली शहर मार्ग पर सोमवार की रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने तहरीर दर्ज ट्रैक्टर को हिरासत में ले लिया है।

नगर के भंडरिया टोला निवासी शाहनवाज अंसारी (36) सोमवार की रात आठ बजे घर से सामान लेने के लिए पैदल बाजार गया था। इस दौरान मड़ियाहूं मछली शहर मार्ग के ददरा बाईपास के निकट सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दिया।

जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पिता निजामुद्दीन अंसारी ने स्थानीय कोतवाली में ट्रैक्टर व अज्ञात चालक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर ट्रैक्टर को हिरासत में ले लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है।

Comments

comments

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here