समीर वानखेड़े ने कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा,

0
28

आर्यन खान ड्रग केस में गवाह प्रभाकर सैल के खुलासे के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया है। गवाह द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप के बाद एनसीबी के जोनल अधिकार समीर वानखेड़े ने कोर्ट में दो हलफनामे दाखिल किए हैं। उन्होंने कहा है कि एनसीबी की जांच को भटकाने की कोशिश की जा रही है। इससे पहले समीर वानखेड़े ने पुलिस कमिश्नर को भी पत्र लिखा था। 

समीर वानखेड़े की ओर से कोर्ट में दो हलफनामे दाखिल किए गए हैं। उन्होंने कोर्ट में कहा है कि एनसीबी की जांच को भटकाने का प्रयास हो रहा है। कई लोग गवाहों पर दबाव बना रहे हैं, जिससे जांच प्रभावित हो रही है। यहां तक कि उन्होंने यह भी कहा कि मेरे ऊपर दबाव बनाया जा रहा है और मुझे धमकी दी जा रही है, मेरे परिवार को भी टारगेट किया जा रहा है। समीर वानखेड़े के हलफनामे के बाद दिल्ली मुख्यालय ने मंगलवार को उन्हें दिल्ली बुलाया है। 

Comments

comments

share it...