अचानक भरभराकर गिरी दीवार, बचने का मौका तक न मिला,

0
132

गाजियाबाद के विजयनगर क्षेत्र के प्रताप विहार में नाला निर्माण के लिए की गई खोदाई के चलते स्कूल की दीवार गिर गई। हादसे में नाला निर्माण का काम कर रहे पांच मजदूर दब गए। देर रात करीब दो बजे हुए इस हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल कर्मियों ने पांचों मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला। इनमें से तीन मजदूर अतहर (23), मुनकेश (18) निवासी कुरसैल, अररिया और तौफीक आलम (21) निवासी बगदहरा, अररिया बिहार की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य दो घायलों साबिर और मेराजुद्दीन को संतोष अस्पताल में भर्ती कराया गया। नगर निगम और ठेकेदार की लापरवाही से हुई तीन मजदूरों की मौत के बाद पहुंचे साथी मजदूरों और रिश्तेदारों ने हंगामा किया। मुआवजे की मांग पूरी न होने पर उन्होंने दोपहर तक शवों का पोस्टमार्टम नहीं होने दिया। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने और शवों को बिहार तक भिजवाने का आश्वासन मिलने पर उनका आक्रोश शांत हुआ और पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

नगर निगम की ओर से नाले की खुदाई रात दो बजे कराई जा रही थी। प्रताप विहार स्थित न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल की चहारदीवारी के बिल्कुल सटाकर खोदाई कराई गई तो दीवार की नींव में नाले का पानी पहुंच गया और दीवार दरक गई। रात के अंधेरे में मजदूरों को दीवार दरकने का पता नहीं चला और करीब 70 फुट लंबी व 10 फुट ऊंची दीवार उनके ऊपर भरभराकर गिर गई। 

Comments

comments

share it...