आगरा: धमाके के बाद ग्रीन गैस पाइपलाइन में लगी आग,

0
136

आगरा में ग्रीन गैस पाइपलाइन में आग लगने की घटनाएं थम नहीं रही। सोमवार की सुबह दयालबाग क्षेत्र में धमाके के साथ गैस पाइपलाइन में आग लग गई। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। आग एक जगह पाइपलाइन से शुरू होकर करीब डेढ़ सौ मीटर के हिस्से में फैल गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। सूचना पर दमकल की टीम पहुंच गई, जिसके बाद आग बुझाई जा सकी। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

जानकारी के मुताबिक नगला बूढ़ी में सोमवार सुबह तकरीबन 8.30 बजे ग्रीन गैस की पाइपलाइन में धमाके के बाद आग लग गई। जमीन से निकलतीं आग की लपटें देख लोग दहशत में आ गए। दमकल और ग्रीन गैस के अधिकारियों को सूचना दी गई। दमकल की टीम ने पहुंचकर आग बुझाई। ग्रीन गैस के अधिकारियों ने बताया कि पाइपलाइन को बदलवाने का काम कराया जा रहा है। बड़े हिस्से में क्षति पहुंची है। मरम्मत के दौरान गैस आपूर्ति प्रभावित हो सकती है।

Comments

comments

share it...