आजमगढ़:पुलिस ने छापेमारी कर 12 तैयार देसी तमंचे और उपकरण किए बरामद

0
471

आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने में सफलता पाई है। पुलिस ने 12 तैयार देसी तमंचे के साथ ही दो असलहा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। वहीं मौके से भारी मात्रा में असलहा बनाने के उपकरण और कारतूस भी बरामद हुए हैं।

आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि सोमवार की रात सिधारी थाना पुलिस हाइडिल चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पता चला कि हथिया गांव में तमसा नदी किनारे कुछ लोग अवैध शस्त्र बना रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस की दो टीमें गठित की गईं और दो तरफ से मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर छापेमारी की।मौके पर दो व्यक्ति भट्ठी ब्लोवर लगा कर देशी तमंचे का निर्माण कर रहे थे। जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। इनके पास से 12 तैयार देसी तमंचा, सात कारतूस, चार खोखा कारतूस, अवैध असलहा बनाने के उपकरण आदि बरामद किए गए। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम जयप्रकाश सिंह उर्फ पासे सिंह निवासी ममरखापुर थाना कोतवाली व राजेश पुत्र सुधई निवासी रोशनगंज थाना रौनापार बताया।दोनों ने बम्हौर में असलहा बनाने की ट्रेनिंग लेने की बात भी बताई है। चुनाव के मद्देनजर वे असलहों की डिमांड पूरी करने के लिए इन दिनों रात में 10 से चार बजे तक काम कर रहे थे। दोनों का पुलिस ने संबंधित धाराओं में चालान कर दिया है।

Comments

comments

share it...