आयकर अफसरों ने 54 घंटे तक की छह जगहों पर खंगाले दस्तावेज,

0
95

सिद्धार्थनगर बढ़नी के कारोबारी कन्हैया अग्रवाल एवं चंद्र अग्रवाल के हवाला के 65 लाख रुपये की नकदी से और बहुत से लेन-देन करने वाले और नये कारोबारी जांच के दायरे में आ गये हैं। लखनऊ से जिन-जिन और कारोबारियों ने लेन-देन किया वह भी फंस चुके हैं। आयकर अफसरों को जांच के दौरान ऐसे सभी कारोबारी का कालाचिट्ठा उनके हाथ लग गया है। यानी लेन-देन का  जो ब्योरा हासिल हुआ, उससे उन कारोबारियों की भी जांच हो सकती है।गोंडा में 21 जनवरी को चेकिंग के दौरान 65 लाख रुपये जब्त करने के बाद लखनऊ में उसी दिन रात करीब 8:00 बजे आयकर अफसरों ने रकाबगंज, शास्त्रीनगर, यहियागंज में हवाला कारोबारियों पर छापामारी की। अफसरों की यह जांच 23 जनवरी की रात 2:00 बजे तक चली। 54 घंटे की जांच में अफसरों को लगभग तीन करोड़ की नकदी एवं ठिकानों से हवाला के जरिये रकम का लेन-देन करने वालों का सुराग उनके हाथ लगा है। इससे और कारोबारियों की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। 

Comments

comments

share it...